प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय ढोरी के प्रांगण में 7 जनवरी को साइंस लैब सहित कम्प्यूटर कक्ष का उद्घघाटन बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने फीता काटकर किया।
उद्घघाटन के अवसर पर बेरमो विधायक अनूप सिंह ने कहा कि वे लगातार शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की कोशिश करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान हो इसे लेकर वे पूरी तरह से प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के द्वारा सरकारी विद्यालय में हर सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है, ताकि बच्चों को पढ़ने में परेशानी ना हो।
विधायक ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं। एक बेहतर शिक्षा का माहौल बनाने की पूरी कोशिश किया जा रहा है। शिक्षकों से भी उन्होंने आग्रह किया कि बच्चों को पढ़ाने में कहीं भी कोई परेशानी होती है तो मुझे बेहिचक समस्या से अवगत कराएं, ताकि मैं समय रहते उस समस्या का समाधान कर सकूं। जिससे बच्चों को पढ़ने में दिक्कत ना हो।
141 total views, 1 views today