एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा ओपी क्षेत्र के महली बांध कमलटोला निवासी अभियंता मुकेश यादव उर्फ बबलू की बीते 21 अगस्त को संदेहास्पद मौत मामले को लेकर 16 सितंबर को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने दिवंगत अभियंता के घर जाकर परिवारजनो को सांत्वना दिया।
इस अवसर पर विधायक सिंह ने परिवारजनो को मामले का निष्पक्ष जांच कराने का भरोसा दिया। इस अवसर पर विधायक के अलावा दिवंगत अभियंता के पिता भोला यादव, चाचा दशरथ यादव, बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, मजदूर नेता एवं विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, रिंकू सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, राकेश कुमार, हेमंत प्रसाद, दिपक कुमार, अरबिंद सिंह, चंद्रशेखर यादव, देवाशीष आस, सुजीत मिश्रा, शिबू यादव, संतोष सिन्हा, भरत प्रसाद मेहता, युवा कांग्रेस के बिजय यादव आदि उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि अभियंता की मौत के बाद बीते 26 अगस्त की संध्या स्थानीय ग्रामीण रहिवासियों ने मामले की निष्पक्ष जाँच की मांग को लेकर कथारा में कैंडल मार्च निकाला गया था। उक्त कैंडल मार्च कमलटोला से कथारा मोड़ होते हुए दुर्गा मंदिर के समीप तक गया।
दिवंगत अभियंता मुकेश यादव उर्फ बबलू की मौत बिहार के बेगुसराय से आने के क्रम में चंद्रपुरा में संदेहास्पद स्थिति में हो गया था। जब परिजनों की इसकी सूचना मिली तब परिजन आनन फानन में डीवीसी के चंद्रपुरा अस्पताल पहुंचे। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद परिजन द्वारा चंद्रपुरा थाना में आवेदन दिया गया था। बाद में घटना में शामिल ऑटो चालक और ऑटो को पुलिस कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दिया। इसे लेकर स्थानीय ग्रामीण रहिवासियों ने भी मामले की निष्पक्ष जाँच कराने को लेकर कैण्डल मार्च निकाला।
कैंडल मार्च में प्रखर श्रमिक नेता बालेश्वर गोप, मथुरा सिंह यादव, अजय कुमार सिंह, युवा कांग्रेस के विजय यादव, हीरा यादव, चंद्र शेखर यादव, बबलू यादव, राजेन्द्र यादव, सुनील यादव, मुकेश कुमार, योगेंद्र यादव, भीम यादव, गोविंद यादव, आदि।
योगेंद्र यादव, राहुल यादव, बसंत यादव, रोहित यादव, योगेश, बबलू यादव, देवाशीश आस, चंदन सिंह, अब्दुल रहीम, सरिता सिंह, बासमती देवी, शकुंतला देवी, आशा देवी, रेखा देवी, फुलवा देवी, शांति देवी, कुनवा देवी, सुमरी देवी सहित सैकड़ों रहिवासी शामिल थे।
212 total views, 1 views today