प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बिनोद बिहारी महतो (Binod Bihari Mahato) कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद द्वारा संचालित पेटरवार प्रखंड के हद में पिछरी स्थित बिंदेश्वरी दुबे आवासीय महाविद्यालय में शासी-निकाय समिति का गठन बीते 29 मई को किया गया। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बीडीए कॉलेज के शासी-निकाय के अध्यक्ष पद पर बेरमो के युवा विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को आसीन किया है।
बीडीए कॉलेज के प्राचार्य रवींद्र कुमार सिंह ने हर्ष ब्यक्त करते हुए पूरे महाविद्यालय परिवार की ओर से इसके लिए ‘बीबीएमकेयू’ (धनबाद) प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि बेरमो के यसस्वी, कर्मठ व जुझारू विधायक कुमार जयमंगल के इस पद पर आसीन होने से कॉलेज की समुचित विकास को गति मिलेगी।
315 total views, 1 views today