एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पूरा बेरमो कोयलांचल 25 व् 26 मार्च को रंगोंत्सव होली के रंगों से सराबोर हो गया। बड़ों के साथ बच्चों ने भी खूब होली खेली। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भी होली का आनंद लिया।
जानकारी के अनुसार बीते 24 मार्च की देर रात होलिका दहन होने के साथ ही पूरे कोयलांचल में होली का सुरूर छा गया। दूसरे दिन 25 मार्च की सुबह होते ही होलिका दहन स्थल से छाई लेकर होली की शुरुआत की गई। उसके बाद क्षेत्र के रहिवासी एक-दूसरे को रंगों से रंगने लगे।
दोपहर बाद नहा-धोकर अबीर-गुलाल से होली का आनंद लिया। जगह-जगह टीम बनाकर श्रद्धालु फाग के गीत गाए। कई जगह मटकी फोड़ होली भी खेली गई। युवाओं के जत्थे ने ऊंचाई पर टंगी रंग भरी मटकी को फोड़कर होली के उत्साह में जोश भर दिया। कुछ यही नजारा 26 मार्च को भी देखा गया।
बताया जाता है कि यहां के फुसरो, सुभाषनगर, ढोरी स्टाफ क्वार्टर, सेंट्रल कॉलोनी, मकोली, आंबेडकर कॉलोनी, रामनगर, भंडारीदह, तेलो, सुरही, नावाडीह, ऊपघाट, बोकारो थर्मल, स्वांग, गोमिया, ललपनिया, तेनुघाट, चांपी, कथारा, जारंगडीह, संडेबाजार, जरीडीह बाजार आदि क्षेत्रों में रहिवासियों ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर होली की बधाई दी।
होली का आनंद आमजनों के साथ ही गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह व् भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह, सीसीएल ढोरी क्षेत्र के जीएम एमके अग्रवाल, बीएंडके क्षेत्र के जीएम के. रामकृष्णा और कथारा क्षेत्र के जीएम डी के गुप्ता ने अपने आवासीय परिसर में होली खेली। होली को लेकर बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय में कंट्रोल रूम बनवाया गया था, जहां से पूरे बेरमो अनुमंडल पर नजर रखी जा रही थी।
132 total views, 1 views today