एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। अयोध्या में मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को बोकारो जिला के हद में पूरा बेरमो राममय हो गया।
जानकारी के अनुसार इस दिन को यादगार बनाने को लेकर विभिन्न मंदिर कमेटी व ट्रक ओनर एसोसिएशन की ओर से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। मोटरसाइकिल जुलूस द्वारा नगर भ्रमण किया गया। जुलूस के स्वागत में राम भक्तों द्वारा जगह जगह पानी, शरबत, फ्रुटी, लड्डू आदि का वितरण किया गया।
प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर युवा व्यवसायी संघ के तरफ से फुसरो में जमकर आतिशबाजी की गई। पूरे बाजार में शुद्ध घी के लड्डू बांटे गए। पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय तथा युवा व्यवसायी संघ कार्यालय के समक्ष बड़ा एलईडी टीवी लगाकर अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में फुसरो महावीर मंदिर, करगली गेट रिवर साइड कॉलोनी कमेटी की ओर से झांकी के साथ भव्य जुलूस सह शोभायात्रा निकाला गया। जो आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किया। पूर्व वार्ड पार्षद रशिम सिंह ने जुलूस में शामिल राम भक्तों के बीच फ्रूटी वितरण किया।
बेरमो विघायक द्वारा रामचरितमानस पाठ, भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह द्वारा पूजा-पाठ, चित्रगुप्त महापरिवार के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंहा द्वारा सुंदरकांड, कायस्थ समाज करगली द्वारा कंबल वितरण सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में भाजपा नेत्री डॉक्टर उषा सिंह, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर शकुंतला कुमार, चंद्रपुरा प्रखंड पूर्व प्रमुख अनीता गुप्ता, मजदूर नेता गिरिजा शंकर पांडेय, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा व् रविंद्र कुमार विश्वकर्मा, जीएसटी मनोज कुमार सिंह, भाजपा नेता टुनटुन तिवारी, दिनेश सिंह, अशोक सिंह, दिनेश पांडेय, भरत वर्मा, वैभव चौरसिया आदि शामिल हुए।
82 total views, 1 views today