एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में भारतीय जनता पार्टी फुसरो नगर अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह ने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में बेरमो नेता विहीन हो गया है। उन्होंने कहा कि स्व बिंदेश्वरी दुबे, स्व रामदास सिंह, स्व मिथिलेश कुमार सिन्हा, दिवंगत शफीक खान, स्व कृष्ण मुरारी पांडेय और सूरज नाथ सिंह के बाद से बेरमो को एक ऐसे अदद नेता की तलाश है, जो सिर्फ जनता के लिए, जनता का और जनता के द्वारा हो। जो ना ठेकेदार हो और ना ठेकेदार का दलाल हो।
उन्होंने 21 जून को एक भेंट में कहा कि आज बेरमो में कोई भी ऐसा नेता नहीं, जो जनता की आवाज बनकर मुखर रूप से सीसीएल, डीवीसी प्रबंधन तथा केंद्र और राज्य सरकारों के अधिकारियों और मंत्रियों से मिलकर समस्याओं का निराकरण करा सके। उन्होंने कहा कि सांसद या विधायक होना अलग बात है, पर आम लोगों का नेता होना अलग।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के वर्तमान जनप्रतिनिधि भले ही समस्याओं के निराकरण करने का जितना भी ढिंढोरा पीटे। सच तो यही है कि उनके द्वारा अबतक जो भी काम किया गया है, वह बेरमो की समस्याओं को देखते हुए ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है। भाई प्रमोद के अनुसार आज बेरमो को एक तारणहार नेता की दरकार है।
420 total views, 1 views today