एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति को मजबूती प्रदान को लेकर 28 मार्च को बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के गर्री पंचायत सचिवालय में बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता गर्री पंचायत के मुखिया गीता देवी ने की।
बैठक में गर्री पंचायत के अलावा कसमार पंचायत और मंजूरा पंचायत के सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में जिला परिषद, मुखिया और वार्ड सदस्य को बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही समाज को दीर्घकालीन सेवा देने वाले गणमान्य रहिवासियों को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कसमार प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी, अति विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता सह बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, संयोजक संतोष नायक, अमरदीप महाराज, सह संयोजक कुलदीप प्रजापति मुख्य रूप से उपस्थित थे।
मौके पर स्थानीय रहिवासी दिवाकर महतो, रामलाल ठाकुर, परमेश्वर नायक, शकूर अंसारी, विपिन, तनवीर आलम, मासूम अली रजा, जोवा रजवार, पार्वती देवी, सानिया देवी, सेवा देवी, मो. मोबिन, मिथिलेश कुमार महतो, कृष्णा कुमार घासी, धनेश्वर सिंह, अजय कुमार महतो, ताहिर अंसारी, सरिता देवी, रिजवान अंसारी, ख्वाजा मोईनुद्दीन अंसारी सहित दर्जनों रहिवासी मौजूद थे।
इस अवसर पर उपस्थित सभी जनों ने एक स्वर में बेरमो को जिला बनने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। बैठक में दर्जनों गणमान्य जनों को बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
213 total views, 1 views today