ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति कोर कमेटी की बैठक बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अधिवक्ता कामेश्वर मिश्रा के कार्यालय में 5 जून को आयोजित की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आचार संहिता के बाद पुनः जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा। आंदोलन को गति देने के लिए आगामी 11 जून से प्रत्येक पंचायत में जन जागरण के तहत अभियान चलाकर सभी पंचायत के रहिवासियों को जागरूक किया जाएगा।
बैठक में कहा गया कि जिला बनने से बेरमो अनुमंडल के रहिवासियों को क्या लाभ है, और जिला नहीं बनने से अब तक क्या नुकसान हो रहा है, इस बारे में जानकारी दी जाएगी। कहा गया कि अभियान के तहत बेरमो अनुमंडल के प्रत्येक पंचायत में प्रतिदिन अलग-अलग पंचायतो में प्रवास भी किया जाएगा। जिला बनाओ संघर्ष समिति संयोजक संतोष नायक प्रतिदिन अलग-अलग पंचायत में एक रात्रि का विश्राम करेंगे।
साथ ही रहिवासियों को जागरुक भी करने का काम करेंगे।
उक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि अभियान के 50 दिन पूर्ण होने पर आगामी एक अगस्त को संपूर्ण बेरमो बंद का आह्वान किया जायेगा। कहा गया कि जिला बनाओ संघर्ष समिति का आंदोलन लगभग 3 वर्षों से निरंतर चल रहा है।
जिसका समय-समय पर प्रखंड पदाधिकारी से लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला उपायुक्त, कमिश्नर ऑफिस, मुख्यमंत्री, विधान सभाध्यक्ष एवं राज्यपाल को भी ज्ञापन सौंपा गया है। सरकार के उदासीन रवैया को देखते हुए जिला बनाओ संघर्ष समिति आर पार की लड़ाई लड़ने का मूड बन चुकी है।
बैठक में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सह जिला बनाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, अधिवक्ता संघ के महासचिव सह जिला बनाओ संघर्ष समिति के सचिव वकील प्रसाद महतो, संयोजक संतोष नायक, सह संयोजक सुभाष कटरियार, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष चितरंजन साव, पेटरवार प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष रानी कुमारी मुर्मू, तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव, सेवा गंझु, शालिग्राम प्रसाद, विजय महतो सहित कई गणमान्य शामिल थे।
169 total views, 1 views today