प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति ने प्रेस वार्ता कर अनुमंडल के लगभग 15 लाख रहिवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी है।
समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक ने एक अक्टूबर को गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत भवन प्रेस वार्ता कर रहिवासियों को शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा की बधाई दी। इस अवसर पर संयोजक नायक ने कहा कि कोरोना काल के 2 वर्षों के बाद लोगों में थोड़ी खुशियां दिखी है।
उन्होंने कहा क आने वाले वर्ष 2023 में बेरमो जिला के रूप में हम यह त्यौहार मनाएंगे। नायक के अनुसार मेरा विश्वास है कि इस आंदोलन में सभी का साथ निश्चित तौर पर उन्हें मिलेगा।
मोर्चा संयोजक नायक ने कहा कि बेरमो जिला झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश में सबसे धनी जिला के रूप में जाना जाएगा। यहां के लोग सबसे समृद्ध जिला के नागरिक कहलायेंगे। बेरमो जिला बनने के बाद विकास की गंगा, जमुना और सरस्वती बहने लगेगी।
उन्होंने कहा कि हक और अधिकार की इस लड़ाई में निमंत्रण नहीं भेजे जाते। जिनका जमीर जिंदा है, वह खुद साथ आएंगे। बेरमो को जिला बना कर आने वाली पीढ़ी को विकास की धारा की ओर ले जाने की उन्होंने बात कही। मौके पर उनके साथ मोर्चा के साथी कुलदीप प्रजापति मुख्य रूप से उपस्थित थे।
312 total views, 1 views today