बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो की जनता ने ठाना है, बेरमो को जिला बनाना है। हम सब ने ठाना है बेरमो को जिला बनाना है सहित अन्य नारों से 7 नवंबर को गूंज उठा बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट का पुरा इलाका, जब बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति समर्थकों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने के लिए निकले।

जानकारी के अनुसार बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा 7 नवम्बर को बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) शैलेश कुमार को बेरमो को जिला बनाने के मांग के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

वहीं बेरमो जिला बनाने के मांग पत्र के साथ समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो, अधिवक्ता राम बल्लभ महतो, सुभाष कटरियार, डी एन तिवारी, वेंकट हरि विश्वनाथन, जिला परिषद उपाध्यक्ष बबिता देवी, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, संयोजक संतोष कुमार नायक, सह संयोजक कुलदीप प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी, मृणाल कांति देव सहित कई गणमान्य एसडीओ कार्यालय पहुंचकर एसडीओ को ज्ञापन सौंपा।

इससे पूर्व तेनुघाट अधिवक्ता संघ भवन से बेरमो जिला बनाने की मांग को लेकर रैली निकाली गई, जो तेनुघाट चौक पर पहुंच कर बिरसा भगवान के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं फूल माला अर्पण कर और जिला बनाने का नारा लगाते अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि समिति द्वारा सौंपा गया ज्ञापन ऊपर अग्रेषित कर दिया जायेगा। मौके पर जिप सदस्या माला कुमारी, जीप सदस्य सुरेन्द्र राज, तेनुघाट महाविद्यालय के प्राचार्य सुदामा तिवारी, दिनेश्वर स्वर्णकार, धनंजय रविदास, रावण मांझी, भाकपा नेता इफ्तिखार महमूद, सरण राम, पूर्व मुखिया घनश्याम राम,  झबू लाल महतो, वरिष्ठ अधिवक्ता राम वल्लभ महतो, राकेश कुमार, आदि।

चेतना नंद प्रसाद, संजय कश्यप, कल्याणी, चंद्रशेखर प्रसाद, अनील कुमार राजू, पंकज झा, बीरेंद्र प्रसाद, निरंजन महतो, असलम अंसारी, गोपाल जी विश्वनाथन, सतीश कुमार, तेनुघाट की मुखिया नीलम श्रीवास्तव, हजारी मुखिया तारा मनी भोक्ता, सीमा महतो, रहमतून निशा, श्रीराम हेंब्रम, नीतू देवी, सुशीला देवी, बासमती देवी, माधुरी देवी, सीता देवी, गीता देवी, लोहिया विचार मंच के मृणाल कांति देव, आजसू नेता राजेश विश्वकर्मा, अजय प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी, सेवा गंझू, सुरेंद्र महतो सहित कई गणमान्य शामिल थे।

एसडीओ को ज्ञापन सौंपने के बाद समिति अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो और संयोजक संतोष नायक ने संयुक्त रूप से बताया कि इसके बाद बोकारो डीसी को भी आगामी 21 नवंबर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उसके बाद 6 दिसंबर को बेरमो अनुमंडल की 51वी स्थापना दिवस के अवसर पर अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में महाजुटान किया जाएगा। जिसमें लगभग 51,000 से भी ज्यादा समर्थकों के शामिल होने की संभावना है।

 149 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *