एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति का एक शिष्टमंडल 3 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में जारिडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी से भेंटकर ज्ञापन सौंपा। नेतृत्व समिति के सह संयोजक कुलदीप प्रजापति कर रहे थे।
इस अवसर पर बीडीओ से भेंट में बेरमों जिला बनाओ समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक ने कहा कि बेरमों अनुमंडल को बने 50 वर्ष से अधिक हो गया है। बावजूद इसके आज तक इसे जिला नहीं बनाया गया। यह बेरमो के तमाम आम जनों के साथ धोखा है।
जबकि, इससे कम क्षेत्रफल तथा जनसंख्या वाला खूंटी, कोडरमा, लोहरदगा, जामताड़ा आदि को जिला बनाया गया है। नायक ने कहा कि वर्तमान में बेरमो में सात प्रखंड है। साथ ही बेरमो जिला बनाने के लिए सभी आहर्ताओं को पूरा करता है।
सह संयोजक कुलदीप प्रजापति ने कहा की राज्य सरकार को 27 करोड़ का सालाना राजस्व देने वाला एशिया का एकमात्र मिट्टी का बना तेनुघाट डैम के अलावा चार विद्युत उत्पादन केंद्र, दर्जनों कोलियरी तथा कोल वाशरी स्थित है। बावजूद इसके अब तक इसे जिला नहीं बनाया जाना राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी है। जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि वह सभी मिलकर हर हाल में अब बेरमो को जिला बनाकर रहेंगे। इसके लिए जो भी कुर्बानी देना पड़े इसके लिए तैयार हैं।
मौके पर शिष्टमंडल में समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो, जिला परिषद सदस्य सुनीता टुडू, खुटरी पंचायत के मुखिया लीलावती देवी, बाराडीह मुखिया पुष्पा देवी, चंद्रशेखर नायक तेज लाल महतो, चितरंजन साव, हरि रजवार, रामकिंकर पांडेय आदि उपस्थित थे।
124 total views, 1 views today