एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति की एक बैठक 7 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के चरगी में आयोजित किया गया। अध्यक्षता स्थानीय मुखिया रानी कुमारी मुर्मू, संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन समिति के संयोजक संतोष नायक ने की।
इस अवसर पर उपस्थित जनों ने बेरमो को जिला बनाने को लेकर एक स्वर में समर्थन करने तथा आंदोलन को और तेज करने की बात कही। इस अवसर पर समिति के संयोजक ने जिप सदस्य, मुखिया, उप मुखिया, पंसस तथा वार्ड सदस्यों को शॉल देकर सम्मानित किया।
आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य प्रह्लाद महतो, भाकपा बोकारो जिला सचिव पंचानन महतो, बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति संयोजक संतोष नायक, सह संयोजक कुलदीप प्रजापति, चरगी पंचायत की मुखिया रानी कुमारी मुर्मू, उप मुखिया रेखा देवी, पंचायत समिति सदस्य राधेश्याम राम, आदि।
वार्ड सदस्य रतन लाल बेदिया, वार्ड सदस्या सरिता देवी, अनीता देवी, रेणुका कुमारी, मिथिला देवी के अलावा राजेश प्रसाद, नरेश कुमार, विकास कुमार किस्कू, दुर्गा चरण महतो आदि ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
219 total views, 1 views today