ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित अनुमंडल पदाधिकारी गेट के समीप धरना प्रदर्शन पर बैठे बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन 27 दिसंबर को लगातार 22वां दिन भी जारी रहा।
इस अवसर पर धरना में बैठे समिति के संयोजक संतोष नायक को सहयोगी मिथुन चंद्रवंशी, समिति के सह संयोजक कुलदीप प्रजापति और शरण राम का सहयोग भी जारी है।
अधिवक्ता संघ सह जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो एवं धरना पर बैठे समिति के संयोजक संतोष नायक ने 27 दिसंबर को मंच से धरना का 30वां दिन महाजुटान का आह्वान किया।
आंदोलनकारियों ने कहा कि जिला बनाओ संघर्ष समिति के समर्थन कर्ता से अपील है कि वे आगामी 5 जनवरी को यहां उपस्थित होकर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श में सहयोग करें। कहा गया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने साथ सैकड़ो समर्थको के साथ धरना स्थल पहुंच कर उपस्थिति दर्ज करें, ताकि सबों के बीच रूप रेखा तय की जाएगी।
मौके पर जिप सदस्य डॉ सुरेन्द्र राज, माला कुमारी, अनिल स्वर्णकार पेटरवार भाजपा, मुखिया सपना कुमारी, तारामनी भोक्ता, अनार कली, बलराम रजक, बिनोद विश्वकर्मा, पिंटू पासवान, धनन्जय सिंह, असनुल अंसारी, सिकंदर चन्द्रवंसी, रामकिंकर पांडेय, नुसरत अंसारी, शाहनवाज़ अंसारी, उमाशंकर नायक, आदि।
आनंद नायक, विजय महतो, अजय प्रजापति ने अपना समर्थन धरना स्थल पर पहुंच कर दिया। वहीं राम विश्वास महथा, राम बल्लभ महतो, डी एन तिवारी, सुभाष कटरियार, अभिषेक मिश्रा, आनन्द श्रीवास्तव, वकील महतो, प्रताप कुमार, योगेश नंदन प्रसाद, प्रह्लाद महतो, निरंजन महतो सहित अन्य कई का उक्त आंदोलन में लगातार समर्थन जारी है।
70 total views, 1 views today