प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक, सह संयोजक वकील प्रसाद महतो द्वारा 10 अक्टूबर को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में तेनुघाट में एक बैठक किया।
बैठक में समिति के संयोजक नायक ने बेरमो के लगभग 40 पंचायतों का दौरा करने के बाद बताया कि चार लाख लोगों का समर्थन सीधे तौर पर मिल रहा है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि जनता भी जागरूक हो चुका है। उन्होंने कहा कि अब बेरमो को जिला बनाने से कोई नही रोक सकता है।
इसी क्रम में संयोजक मंडली ने जनता को दीपावली, गोवर्धन पूजा, चित्रगुप्त पूजा, काली पूजा और छठ की शुभकामना देते हुए निवेदन किया कि सभी मिलकर बेरमो को जिला बनाने को लेकर संयुक्त रूप से प्रयास करें।
उन्होंने पंचायत के नव निर्वाचित प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, बुद्धिजीवी मंच सहित सभी सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं से अपील किया कि इस आंदोलन का हिस्सा बने और आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्ज्वल करें।
189 total views, 1 views today