ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति की एक अहम बैठक 16 नवंबर को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अधिवक्ता संघ लाइब्रेरी में आयोजित किया गया। अध्यक्षता अधिवक्ता संध के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने की। बैठक का संचालन समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक द्वारा किया गया।
आयोजित बैठक में आगामी 6 दिसंबर को बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा आयोजित बेरमो अनुमंडल की स्वर्ण जयंती समारोह मनाने एन उसे सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई।
जिसके अनुसार इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए समारोह में क्षेत्र के समाजसेवियों, गणमान्य व्यक्तियों, बुद्धिजीवियों, तमाम पंचायत प्रतिनिधियों तथा वर्तमान एवं पुर्व विधायक और सांसदो को भी आमंत्रित किया जाना है। इस भव्य आयोजन को तेनुघाट मुख्यालय में ही आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया।
मौके पर मोर्चा अध्यक्ष मिश्रा ने कहा कि यह हम लोगो का सौभाग्य है कि समिति के इतने भव्य कार्यक्रम व स्वर्ण जयंती मनाने का मौका मिला है। समिति के संयोजक नायक ने कहा कि बेरमो को अनुमंडल बने लगभग 50 वर्ष होने को है। जबकि यह अनुमंडल जिला बनने की सारी अहर्ताए पुरी करता है।
फिर भी इसे जिला का दर्जा नही मिलना कई प्रश्न खड़े करता है। समिति के सह संयोजक वकील प्रसाद महतो ने कहा कि इस भव्य आयोजन के माध्यम से अनुमंडल वासियों के बीच संदेश देने का काम किया जायेगा, ताकि जिला बनाने की लड़ाई को मंजील मिल सके और जिला बनाने का आंदोलन सफल हो सके।
बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावे डाॅ सुरेंद्र राज, कुलदीप प्रजापति, सुभाष कटरियार, बैजनाथ शर्मा, संजय कश्यप, अनील ठाकुर, अशोक कुमार यादव, धर्मवीर जयसवाल, निरंजन महतो सहित दर्जनों गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।
344 total views, 1 views today