ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति लगातार बेरमो को जिला बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। इसे लेकर बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड में धरना प्रदर्शन से लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने तक हमेशा जिला बनाने के लिए प्रयासरत है।
उक्त बातें 4 सितंबर को तेनुघाट स्थित अधिवक्ता संघ भवन में बैठक को संबोधित करते हुए बैठक की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्र ने कही। मिश्रा ने कहा कि अति शीघ्र बेरमो अनुमंडल के कई क्षेत्रों में बैठक कर अनुमंडल की जनता को जिला बनाने के लिए आगे लाना होगा।
जिसके लिए बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति लगातार प्रयासरत है। बैठक की मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष बबीता कुमारी ने कहा कि जहां हम बेरमो को जिला बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। वहीं डूमरी उपचुनाव के कारण वर्तमान में हमारी समिति को थोड़ा शांत होना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि डुमरी उपचुनाव के बाद एक बार फिर से मैदान में उतरेंगे और बेरमो जिला बनाने को लेकर पुरे जोश खरोश के साथ कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि बेरमो जिला बनने की सारी आहर्ताएं पूरी करता है। बेरमो को जल्दी जिला का दर्जा प्राप्त होगा। जिप सदस्य माला कुमारी ने कहा कि बेरमो जिला बनाने के लिए हम लगातार संघर्ष कर रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि हम जल्दी बेरमो को जिला का दर्जा दिला कर रहेगें। इसके लिए हम हर तरह का संघर्ष करने को तैयार है।
बैठक में सोशलिस्ट पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय मंत्री मृणाल कांति देव ने कहा कि बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति की टीम बेरमो जिला बनाने को लेकर लगातार आंदोलन कर रही है। अगर इस पर सरकार का ध्यान नहीं गया तो हम चरणबद्ध आंदोलन करने को तैयार हैं।
बैठक को समिति के संयोजक संतोष नायक, अधिवक्ता राम बल्लभ महतो, सुभाष कटरियार, सरिता कुमारी आदि ने भी संबोधित किया। मंच संचालन संतोष नायक तथा धन्यवाद ज्ञापन तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव ने किया। बैठक में अधिवक्ता राकेश कुमार, कल्याणी, नारायण प्रसाद प्रजापति, झब्बू लाल महतो, रिजवान अंसारी आदि मौजूद थे।
186 total views, 1 views today