मांगो पर प्रबंधन गौर कर्व नहीं तो 6 अप्रैल से होगा चरणबद्ध आंदोलन-प्रमोद
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। स्थानीय जन समस्याओं को लेकर बेरमो कांग्रेस (Bermo Congress) द्वारा 22 मार्च को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। नेतृत्व बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सिंह कर रहे थे।
प्रदर्शन के दौरान यहां सभा का आयोजन किया गया। सभा के उपरांत पांच सुत्री मांग पत्र स्थानीय प्रबंधन को सौपा गया। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 6 अप्रैल तक सौपे गये मांग पत्र पर ध्यान नहीं दिया गया तो कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगी। कार्यक्रम की शुरुआत कथारा स्थित कृष्ण चेतना क्लब से जुलूस के शक्ल में आरंभ हो कर कथारा मुख्य चौक व बाजार होते सीसीएल प्रबंधन विरोधी नारेबाजी करते हुए जीएम कार्यालय के मुख्य द्वार तक पहुंचा। तथा प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया। मौके पर अनेको वक्ताओ ने सभा को संबोधित किया। मौके पर वरीय कांग्रेसी नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना काल के कारण आम लोगो की कमर तोड़ कर रख दी है। सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन की उदासीनता के कारण रोजगार के कई संसाधनों पर ग्रहण लग गया है। उन्होंने कहा कि रोजगार के अभाव के कारण यहां के मजदूर पलायन करने को विवश हैं। सीपीपी प्लांट के बंद होने से लगभग 3 सौ मजदूर बेरोजगार होने के साथ साथ उससे जुड़े सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं। हालाकि इस मामले को लेकर कई बार प्रबंधन और मजदूर संगठनों के बीच अनेको दौर की वार्ता हुई, मगर सभी वार्ता विफल साबित हुई। जिस कारण आज वहां के मजदूर के समक्ष भूखो मरने की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने सीसीएल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कथारा प्रक्षेत्र मे रिजेक्ट, सैलरी एंव अन्य कोल सेल वर्षो से बंद कर दिया गया है। जिस कारण लोडिंग मजदूरों के साथ साथ ट्रक मालिकों की स्थिति बद से बदत्तर हो गई है। निजी सुरक्षा कर्मियों को कार्य से बैठाने के मामले को लेकर भी मजदूरों ने आवाज बुलंद किया। सिंह ने सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 6 अप्रैल तक उनके मांग पत्र पर प्रबंधन पहल नही करती है तो कांग्रेस कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगे। उन्होंने कहा कि आंदोलन के पहले चरण में सभी परियोजनाओं से कोल संप्रेषण के कार्यो को पुरी तरह ठप करने का कार्य किया जायेगा। सभा में अन्य वक्ताओं ने केन्द्र सरकार पर भी जमकर प्रहार किया और कहा कि केन्द्र सरकार लगातार सभी लाभदायी कंपनियों व उधोग धंधो को बेचने व निजीकरण करने में जुटी है जो देश और मजदूर विरोधी है। मौके पर उपरोक्त लोगो के अलावे राकोमसं क्षेत्रीय सचिव, यूनियन नेता धनेश्वर यादव, इस्लाम अंसारी, शहादत हुसैन, विजय महतो, विनोद यादव, विजय यादव, परमेश्वर साव, महेन्द्र सामद सिंह मुंडा, मो. हसन, दिपक रॉबर्ट, उपेन्द्र चौहान, उस्मान अंसारी, गोपी तुरी, दुलारचंद यादव सहित सैकड़ों की संख्या में सीपीपी प्लांट के मजदूर व नेतागण उपस्थित थे।
242 total views, 1 views today