प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिले के विभिन्न विद्यालयों में चल रहे प्री बोर्ड परीक्षा कदाचार मुक्त संचालित करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है।
इसी क्रम में बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित राजेंद्र उच्च विद्यालय का बेरमो के अंचलाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने 7 जनवरी को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्री बोर्ड परीक्षा संचालन एवं पठन-पाठन का अवलोकन किया। सीओ ने कक्षा दशम के छात्राओं को भूगोल विषय का अध्यापन भी कराया तथा बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु आगामी 38 दिनों का घर पर पढ़ने का समय सारणी भी बच्चों को दिखाया। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में सामाजिक विज्ञान के पाठ्यक्रम से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की एवं कई प्रश्न भी पूछे। उन्होंने बच्चों को खेल-खेल में भारत का मानचित्र बनाने की कला से प्रशिक्षित किया। सभी ने कुछ सेकंड में हीं मानचित्र बनाकर दिखाए।
सीओ ने विद्यालय के प्रधान संजय सिंह से विद्यालय के चार दिवारी एवं प्रवेश और निकास द्वार को लेकर चर्चा व निरीक्षण किया। साथ हीं विद्यालय व्यवस्था और स्वच्छता देखकर प्रशंसा भी की। विद्यालय प्रधान संजय कुमार ने भी अंचलाधिकारी का कक्षा संचालन में सहयोगी की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर अंचलाधिकारी ने प्रत्येक 2 दिन पर विद्यालय में अध्यापन की बात बच्चों से कहा। सभी छात्रों को प्रतिदिन अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे।
38 total views, 1 views today