एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंड सरकार की ओर से बाजार समिति शुल्क 2 प्रतिशत लागू करने के फैसले का बोकारो चेंबर ने भी विरोध जताया है।
इसे लेकर 14 फरवरी को बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार स्थित खाद्यान व्यापारी सुरेश बंसल के आवासीय कार्यालय में बोकारो, जैनामोड, फुसरो, करगली और जरीडीह बाजार के व्यवसायियों ने बैठक कर सरकार के इस फैसले का एक स्वर में विरोध किया।
बैठक में 15 फरवरी को बोकारो जिला सहित बेरमो अनुमंडल के सभी खाद्यान्न व्यापारी, रिटेल व्यापारी, सब्जी व्यापारी और फल व्यापारी ने दुकान बंद रखने का निर्णय लिया है।
इस अवसर पर जिला सचिव सह संयोजक राजकुमार जयसवाल ने कहा कि फेडरेशन झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में पूरे झारखंड में 15 फरवरी से अनिश्चितकालीन खाद्यान्न, रिटेल कारोबारी, सब्जी और फल विक्रेता दुकान बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का कारोबार मंदा चल रहा है।
वस्तुओं पर 2 प्रतिशत शुल्क लागू करने के बाद भयादोहन शुरू हो जाएगा। सभी मौजूद गणमान्य जनों ने शुल्क को प्रभावित नहीं करने की मांग की है। साथ ही कहा है कि इससे आम जनता भी प्रभावित होगी। अगर इसके बाद भी सरकार ने कृषि शुल्क विधेयक वापस नहीं लिया तो 15 फरवरी से पूरी तरह खाद्यान्न की आयात और निर्यात बंद कर दी जाएगी।
साथ ही सभी थोक व खुदरा दुकानों में ताला लटक जाएगा। इसके बाद की सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। मौके पर जिला उपाध्यक्ष अनिल गोयल सहित कमलेश जयसवाल, मुन्ना जयसवाल, रामापति पांडेय, विजय साहू, अनिल बर्नवाल, संदीप जयसवाल, छितरमल बंसल, चंदन अग्रवाल, संजय जयसवाल, अजय गोयल सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित थे।
230 total views, 1 views today