एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड संसाधन केंद्र में 17 मई को प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी ने की।
बताया जाता है कि जन सुनवाई का मुख्य विषय पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में बेरमो प्रखंड के 4 विद्यालयों का सामाजिक अंकेक्षण था। यह सामाजिक अंकेक्षण कार्य विद्यालय स्तर पर पहले ही सम्पन्न हो चुका था। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी ने योजना के क्रियान्वयन और सामाजिक अंकेक्षण के महत्व पर चर्चा की। इस जन सुनवाई में विभिन्न हितधारकों ने भाग लिया और अपने सुझाव व विचार प्रस्तुत किए।
28 total views, 28 views today