बेरमो विधानसभा उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न-उपायुक्त

जिला प्रशासन द्वारा 468 बुथों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराया गया 
मतदान का प्रतिशत संतोषजनक,आंकड़े के अनुसार 60.20 प्रतिशत मतदान
एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। बेरमो विधानसभा उपचुनाव सफलता पूर्वक मतदान संपन्न होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त राजेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने 3 नवंबर को संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि बेरमो विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुई। मतदान के दौरान मतदाताओं द्वारा कोविड-19 के तहत सभी दिशा निर्देश का पालन किया गया।
उपायुक्त सिंह ने बताया कि मतदान संध्या 4 बजे तक 60.20 प्रतिशत से अधिक रहा। उपचुनाव के दौरान किसी तरह का कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई। उन्होंने बताया कि मतदाताओं ने खुलकर अपने मत का प्रयोग किया। सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, जैप के जवान, पारा मिलिट्री फोर्स, मतदान कर्मी एवं निर्वाचन कार्य मे लगे सभी अधिकारियों व कर्मियों का आभार जताया।
पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। यह जिला प्रशासन के लिए काफी सुकून की बात है। उन्होंने बेरमो विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा कर्मी को धन्यवाद दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती सहित विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं टीम पीआरडी के सभी सदस्यगण उपस्थित थे।
प्रहरी संवाददाता/

 230 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *