प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत के झुंझको में दो दिवसीय बंगला संकीर्तन हरिबोल का आयोजन किया गया। हरिबोल में गायछंदा के वैरागी (वैष्टमदल) के दर्जन भर सदस्य संकीर्तन में भाग लिए।
इस अवसर पर स्थानीय पूजारी दिग्विजय चटर्जी उर्फ दीगू ने समस्त अनुष्ठान संपन्न कराया। बताया जाता है कि उक्त आयोजन के व्यवस्थापक खिरोधर रजवार, लालू सिंह, देवा रजवार, कौशल रजवार, मनसु सिंह, छोटू सिंह महतो, राजेश सिंह सहित समस्त ग्रामीणों के सहयोग से हरिबोल का सफल आयोजन किया गया।
131 total views, 1 views today