प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। पश्चिम बंगाल पुलिस ने फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने के आरोप में बोकारो जिला के हद में जरीडीह बाजार के एक युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। युवक पर फर्जी वेबसाइट बनाकर कई लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठगने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार बेरमो में उस वक़्त सनसनी मच गई। जब पश्चिम बंगाल पुलिस ने जरीडीह बाजार के सुमित भगत नामक युवक को पकड़ कर अपने साथ ले गई। सुमित फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को नौकरी का झांसा देता था।
आरोप यह भी है कि उसके इस ठगी के जाल में कई लोग अबतक फंस चुके हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में काफ़ी हलचल और कोतुहाल बना हुआ है। रहिवासी इस बात को लेकर सोचने पर मजबूर है कि सुमित इस तरह की हरकत कैसे कर सकता है। सच्चाई क्या है यह तो समग्र जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
194 total views, 1 views today