रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। झारखंड के बोकारो जिला से सटे पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में बीते 16 सितंबर को लोजपा लेबर सेल द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता लोजपा पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सूरज पासवान ने की।
जानकारी के अनुसार पंश्चिम बंगाल लोजपा लेबर सेल के तरफ से ब्रिटानिया इंजीनियरिंग लिमिटेड (एक गवर्नमेंट संस्था) के डिप्लोयड श्रमिकों के साथ एक बैठक की गयी।
अध्यक्षता कर रहे पश्चिम बंगाल लोजपा अध्यक्ष सूरज पासवान ने कहा कि उपस्थित सभी श्रमिकों का पांच सालों से वेजेज में कोई इजाफा नही होने के कारण काफी रोष है। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि सरकारी सूचना होने बावजूद मैनेजमेन्ट द्वारा कामगारों का कोई वेजेज नही बढ़ाया गया है। ईएसआई तथा ईपीएफ का भी किश्तें जमा नहीं करवा रहा है। इसलिए तमाम कामगार आंदोलन करने के मूड में है।
पश्चिम बंगाल लोजपा लेबर सेल अध्यक्ष पासवान ने कहा कि लेबर के प्रति अगर मांगे नहीं मानी गई तो इसके विरुद्ध कोलकाता हाईकोर्ट में मामला दर्ज किया जाएगा।
74 total views, 1 views today