रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। इन दिनों अवैध शराब कारोबार करनेवालो के लिए झारखंड की धरती स्वर्ग बन गया है। यहाँ बड़े पैमाने पर बंगाल, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों का शराब व् बियर बड़े पैमाने पर खपाया जा रहा है। इससे राज्य सरकार को करोड़ो की चपत लग रहा है।
इसे लेकर हाल के दिनों मे उत्पाद विभाग ने अवैध कारोबारियों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। उत्पाद विभाग बोकारो की टीम द्वारा 29 जून को बंगाल बॉर्डर से सटे कसमार थाना के हद मे सेवाती रोड एक विक्रम टेंपो क्रमांक JH24A/6301 को पकड़ा गया। उक्त टेंपो मे 15 पेटी बंगाल का विभिन्न ब्रांड का बीयर जप्त किया गया।
टेंपो के चालक कमल कुमार साहू के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार उक्त छापामारी में उत्पाद विभाग बोकारो के अवर निरीक्षक रवि रंजन सहित आधा दर्जनों उत्पाद विभाग के कर्मी शामिल थे।
127 total views, 2 views today