सरकार के एक साल पूरे होने पर समारोह में लाभुकों को किया गया लाभान्वित

साल के समारोह में लाभुकों को किया गया लाभान्वित

देवघर जिला को माॅडल बनाने में सभी का सहयोग आपेक्षित-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। झारखंड सरकार (Jharkhand government) के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर 29 दिसंबर को देवघर स्थित स्थानीय केकेएन स्टेडियम में ‘‘विकास मेला-सह-ऋण वितरण शिविर’’ का आयोजन किया गया। इस दौरान रांची स्थित मोराबादी मैदान से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) द्वारा आॅनलाईन कार्यक्रम के माध्यम से देवघर जिलावासियों हेतु विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व परिसम्पतियों का वितरण किया गया।
जिलास्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

यहां आयोजित विकास मेला सह ऋण वितरण शिविर में विभिन्न विभागों के माध्यम से लाभुकों के बीच ई-रिक्शा, वन अधिकार पट्टा, पम्पसेट, स्पे्र मशीन, मत्स्य आहार, श्रवण यंत्र, सुकन्या योजना का लाभ, आवास योजना का लाभ, जेएसएलपीएस द्वारा अनुदान राशि, ऋण वितरण, ट्रैक्टर, टैम्पू आदि परिसम्पतियों का वितरण आगंतुक अतिथि व जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान भोलेनाथ के दूतों के सराहणीय और अनुकरणीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने अपने संबोधन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों, देवघर जिलावासियों, योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभुकों का जोहर और आभार जताया।
अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य मुख्यालय (राॅची) सहित झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों में कोविड-19 के लिये प्रभावी मापदण्ड एवं व्यवस्था को कायम रखते हुए विकास मेला-सह-ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में देवघर जिला अन्तर्गत जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन का भी लगातार प्रयास है कि जिले वासियों की सुविधा, सुरक्षा स्वास्थ की मुम्कमल व्यवस्था को दिन प्रतिदिन बेहतर बनाये जाये। इस दिशा में टीम देवघर बेहतर कार्य करने का लगतार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्राथमिकताओं के अनुरूप जिले में कृषिक बन्धुओं, JSLPS की दिदियों, श्रमिकों, प्रवासी कामगारों के साथ-साथ युवा पीढ़ी को बेहतर परिवेश व इन्हे सशक्त करने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में सभी जिला वासियों से भी अपील होगी कि अपने सुझावों व समस्याओं से जिला प्रषासन को घर बैठे अवगत कराये। सभी की सुविधा व समस्याओं के निदान हेतु सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को Talk To DC कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ताकि प्रशासन व आम जनता के संवाद को मजबुत करते हुए अधिकारियों के कार्य शैली को और भी बेहतर बनाया जा सके।
कार्यक्रम के माध्यम से उपायुक्त भजंत्री ने देवघर जिला वासियों से आग्रह करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के साथ-साथ बढ़ती शीतलहरी व ठंड को लेकर सभी सावधान और सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण जब तक दवाई नहीं तबतक मास्क की अनिवार्यता के साथ कोविड नियमों का पालन करते हुए दुसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। ताकि सही मायने में कोरोना संक्रमण की जंग से हम जीत सके। ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कपड़ों के बैंक की व्यवस्था इण्डोर स्टेडियम में की गयी है। जिसके माध्यम से गरीब, असहाय, दिव्यांग व्यक्तियों को नी:शुल्क गर्म कपड़े दिये जायेंगे। ऐसे में सभी समाज के प्रबुद्व लोगो, स्वयंसेवी संस्था, समाज सेवीओं से सहयोग अपेक्षित है ताकि सभी के सहयोग से इस नेक कार्य को और भी अच्छे तरह से संचालित किया जा सके। सभी के सहयोग से ही जिले के सभी वार्डो में कोविड नियमों के अनुपालन व जागुरूकता हेतु भोलेनाथ के दुतों द्वारा लगातार लोगो को सर्तक व सावधान करने का कार्य किया जा रहा है। यकीनन भोलेनाथ के दुतों का कार्य अत्यनत सराहनीय व अनुकरणीय है। सभी से आग्रह है कि वर्तमान में कोविड नियमों के अनुपालन की महत्ता को समझे और सुरिक्षत रहें।
कार्यक्रम में ऑनलाइन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा देवघर जिला वासियों की सुविधा हेतु 1954 योजनाओं का शिलान्यास, लगभग 28.96 करोड़ (अठाईस करोड़ छियानबे लाख) रूपये की लागत से किया गया। साथ ही 173.50 करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसके अलावे 19322 लाभुकों के बीच लगभग पच्चीस करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत संबोधन करते हुए कहा कि आज का दिन देवघर जिला के लिए कई मायनों में खास है। आज राज्य सरकार के 1 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री द्वारा देवघर जिले को शिलान्यास, उद्घाटन और परिसंपत्ति का वितरण कर कई नई सौगात दी गई है। ऐसे में हम सभी को चाहिए कि राज्य की बेहतरी में हम सभी अपना योगदान अवश्य करें। सबसे महत्वपूर्ण देवघर जिला को एक मॉडल जिला बनाने के उद्देश्य से उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री की अगुवाई में टीम देवघर की भावना से हम सभी लगातर कार्य करते रहें, ताकि जिले के प्रखंड, अंचल, थानों एवं पंचायतों को सुदृढ़ और व्यवस्थित किया जा सके। इस दौरान उपरोक्त के अलावे गणमान्य जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रेमजीत आनन्द, नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव, डीआरडीए निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास चन्द्र श्रीवास्तव, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी परमेश्वर मुण्डा, कार्यपालक दण्डाधिकारी मीनाक्षी भगत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, जिला कृषि पदाधिकारी, देवघर, जिला मत्स्य पदाधिकारी, देवघर, एलडीएम, देवघर, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

 323 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *