कुर्ला रेलवे स्टेशन पर बेंच बिठाया गया

प्रहरी संवाददाता मुंबई। तेरापंथ महिला मंडल (Terapanth Mahila Mandal) के तत्वाधान में कुर्ला रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर बेंच बिठाया गया ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। इस मौके पर सीआरएमएस (CRMS) के नेता प्रवीण वाजपेयी, वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, राजकुमार चपलोत, रमेश सुथरिया, ललित डांगरा, आदि।

महेंद्र मेहता, राजू मेहता, कांति कोठारी सहित मुंबई महिला मंडल की सचिव अलका मेहता, कोषाध्यक्ष सुनिता सुथरिया, कांता थेटर, सरोज संघवी, अनिता सियाल, मंजू लोढा, प्रेमलता सिसोदिया, शोभा मादरेचा, भावना डागलिया, मधु कोठारी, भारती राठौड़, सुशीला चपलोत, भारती डांगरा आदि उपस्थित थे।

 356 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *