फुसरो (बोकारो)। झारखंड बचाओ क्रांति सेना समिति में सुशासन दल का विलय हो गया। इसकी औपचारिक घोषणा झारखंड बचाओ क्रांति सेवा समिति के अध्यक्ष संजय मेहता तथा सुशासन दल के अध्यक्ष राम किंकर पांडेय ने 4 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में फुसरो के पटेल चौक स्थित राजशाही बैक्वेट हॉल में सभा आयोजित कर की।
सभा की अध्यक्षता राम किंकर पांडेय तथा संचालन सुशासन दल के प्रदेश प्रवक्ता मिथुन चंद्रवंशी ने की। इस अवसर पर झारखंड बचाओ क्रांति सेवा समिति के अध्यक्ष संजय मेहता ने बताया कि झारखंड को एक नई दिशा देने के लिए तथा हम दोनो पार्टी का विचारधारा एक होने के कारण एक साथ आने का फैसला किए है। सुशासन दल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता का झारखंड बचाओ क्रांति सेवा समिति में आज विलय हो गया है। करीब 7 बैठकों के बाद यह फैसला लिया गया है। अब हम दोनों दल एक बैनर तले झारखंड के लिए संघर्ष करेंगे।
मेहता ने कहा कि पूर्व में वे जेबीकेएसएस अध्यक्ष जयराम महतो के साथ थे। जेबीकेएसएस के शुरुआती दौर से मैं था, बाद में जयराम महतो दल में आए। जयराम महतो ने मुझे चुनाव लड़ाने का भी मौका दिया। इसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं। स्थिति ऐसी बनी कि मुझे उनसे अलग होना पड़ा। जयराम महतो का पार्टी का नाम झारखंड क्रांतिकारी लोकतांत्रिक मोर्चा है। कहा कि हम दोनों झारखंड में रोजगार, विस्थापन, पुनर्वास, नियोजन, स्थानीयता आदि विभिन्न मुद्दों को लेकर एक साथ आगे बढ़ेंगे।
रामकिंकर पांडेय ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड में कई स्थानों पर हम अपना उम्मीदवार को उतरेंगे। जिसमें हजारीबाग और गिरिडीह लोकसभा के तमाम विधानसभा सीट पर हमारे उम्मीदवार होंगे। कहा कि उत्तरी छोटानागपुर और दक्षिणी छोटानागपुर के लगभग सभी सीटों पर चुनाव लडेंगे। पलामू प्रमंडल में भी उम्मीदवार उतारने का है। कहा कि आज औपचारिक रूप से हमारी पार्टी का झारखंड बचाओ क्रांति सेवा समिति में विलय हुआ है, अब हम दोनों एक साथ मिलकर काम करेंगे।
कहा कि बेरमो के स्थापित पार्टियां यहां के कोयला और कोयला कर्मियों को लूटने का काम किया है। आज सरकारी नौकरियां समाप्त होकर आउटसोर्सिंग कंपनियां हावी हो गई है। मौके पर सुशासन दल के महामंत्री कुलदीप प्रजापति, डॉ उमाशंकर पांडेय, कोषाध्यक्ष गुलाब किशोर, प्रवक्ता मिथून चंद्रवंशी, जेबीकेएसएस के अध्यक्ष संजय मेहता, उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय, डॉ रोहित, महामंत्री भुनेश्वर यादव, सचिव अमित यादव, प्रवक्ता अभिषेक कुमार, खतियानी परिवार कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष नागेश्वर मेहता आदि मौजूद थे।
138 total views, 2 views today