प्रहरी संवाददाता/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में अति उग्रवाद प्रभावित झुमड़ा क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांव का दौरा गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार (Block Devlopment officer Kapil Kumar) ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि रहिवासियों को स्वरोजगार से जोड़ना उनकी पहली प्राथमिकता है।
झुमरा पहाड़ स्थित बलथरवा, सूअर कटवा एवं सिमरा बेड़ा आदि अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र का 3 फरवरी को बीडीओ कपिल कुमार ने दौरा किया एवं वहां की समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट कड़क नाथ मुर्गा पालन के लिए रहिवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने की बात कही ताकि रहिवासी आत्मनिर्भर हो सके। बीडीओ ने बलथरवा में बत्तख शेड का शिलान्यास किया जो 5 लाख की लागत से बनेगी एवं कुएं का शिलान्यास किया। इस दौरान वहां के रहिवासियों ने ढोल नगाड़े से बीडीओ का स्वागत किया और कहा कि आजादी के 70 साल बाद पहली बार कोई अधिकारी इस गांव तक पहुंचे हैं। रहिवासीयो ने अपनी खुशी व्यक्त की। मौके पर रोजगार सेवक विनय गुरु, एम इंडिया विकास समिति संस्था के सनी कुमार, कनीय अभियंता रोहित कुमार, पंचायत सेवक प्रफुल्ल कुमार महतो, प्रमुख रेणुका देवी आदि मौजूद थे।
437 total views, 1 views today