प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में सामाजिक संस्था तेजिस्वनी परियाजना द्वारा सौंदर्यता प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। विभागीय निर्देशानुसार परियोजना से जुड़े युवतियों को ब्युटीशियन क्लास कराया जा रहा है।
इस संबंध में सौंदर्यता प्रशिक्षिका दीपिका कुमारी ने 4 जनवरी को जगत प्रहरी को बताया कि बीते तीन महीने से लगातार यह प्रशिक्षण जारी है। उन्होंने बताया कि यहां अबतक एक दर्जन से अधिक नवयुवतियां यह प्रशिक्षण ले चुकी हैं। साथ में सीसी सम्मा प्रवीण, मॉनिटर अम्बिका कुमारी, वाईएफ आबिदा खातुन आदि प्रशिक्षण में साथ निभा रही हैं।
226 total views, 1 views today