प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव में लगातार कई दिनों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला देखने दर्जनों गांव के सैकड़ो रहिवासी प्रतिदिन पहुंच रहे है।
तीर्थधाम प्रयागराज तथा काशी से पधारे रामलीला नाट्य मंच कलाकारों द्वारा 28 मई की रात सूर्पनखा नकछेदन, सीता हरण व् राम विलाप का सुंदर मंचन प्रस्तुत किया गया। रामलीला मंडली द्वारा बीते 23 मई से ही रामलीला प्रस्तुत किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मई रामलीला के प्रारंभ में प्रभु श्रीराम ने भ्राता लक्ष्मण को प्रेम, त्याग, वैराग, चैतन्य, सांसारिक माया आदि विषयों पर विस्तार से बताया। यहां भगवान की सुंदर रूप से मोहित रावण की बहन सूर्पनखा ने सुंदर व आकर्षक रूप धारण कर प्रभु से विवाह रचाने की अथक प्रयास की।
अंततः प्रभु की आज्ञा से उसे लक्ष्मण के हाथों अपनी नाक कटानी पड़ी।इससे क्रोधित होकर रावण ने पंचवटी से सीता का हरण कर लिया। श्रीराम अपने भाई लक्ष्मण के साथ सीता के लिए विलाप करने लगे। इन सारे प्रसंगों का आकर्षक मंचन कलाकारों ने किया। यहां दर्शक दीर्घा में बैठे महिला, पुरुष, बच्चे, युवक, युवतियां तथा बुजुर्ग सभी गदगद हो उठे।
333 total views, 2 views today