प्रहरी संवाददाता/मुंबई। अंधेरी पूर्व के ओम्कारेश्वर महादेव मंदिर में दीपावली कि पूर्व संध्या पर सुंदर कांड का आयोजन किया गया।
मरोल साग बाग के इस मंदिर में गायक दिलीप तिवारी (Singer Dileep Tiwari) व उनकी टीम ने ढोलक वादन सुनील विश्वकर्मा, ने प्रभु श्री राम के गुणगान की शमा बांधी, इस कार्यक्रम (Program) के आयोजक व जनहित विकास मंच के राष्ठ्रीय अध्यक्ष विजय राय व सहयोगी गुलाब यादव,आदि
राजबहादुर यादव, विनीत सिंह, सुशील सिंह, सुभाष यादव, रामविलास मौर्या, सुरेश प्रजापति , विजय यादव, विनीत सिंह, मोहन कांगने, राजू सूर्यवंशी, मनोज यादव, शुभम सूर्यवंशी, मुन्न गुप्ता, राजू तिवारी सहित सभी रहिवासियों ने भजन का आनंद लेते हुए महाप्रसाद ग्रहण किया।
315 total views, 1 views today