वर्षों से जिलेवासियों को आकर्षित करता आया है रानी पोखर का इतिहास
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वर्षों बीत गए लेकिन वैशाली जिला (Vaishali District) के हद में ऐतिहासिक रानी पोखर तालाब का जीर्णोद्धार अबतक नहीं हो पाया है। स्थानीय रहिवासी आज भी इस बात से बेहद चिंतित हैं, कि रानी पोखर जैसे ऐतिहासिक धरोहरों का कायाकल्प कब तक हो सकेगा।
मालूम हो कि वैशाली जिला प्रशासन (Administration) ने ऐसा संकल्प भी दोहराया है कि पोखरों और जलाशयों का कायाकल्प होना है। बावजूद इसके अब तक रानी पोखर अपने विकास की बाट जोहता नजर आता है। स्थानीय रहिवासी इन बातों से काफी चिंतित हैं। रहिवासियों के अनुसार कब तक ऐसे धरोहरों को हम पूर्णतः सुरक्षित कर लेने का गौरव हासिल कर सकेंगे।
हाल के दिनों में मुखिया पद के उम्मीदवार अविनाश ने रानी पोखर के विकास को तवज्जो देने का वायदा कर रहे हैं।
वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से समस्तीपुर मार्ग महुआ रोड में आने वाले बेलकुंडा चौक से कुछ ही दूरी पर महुआ की ओर एक ऐतिहासिक महत्व वाला पोखर है जिसे रानी पोखर के नाम से जाना जाता है।
मीरपुर पंताढ़ पंचायत से मुखिया पद पर जोर आजमाईश कर रहे समाजसेवी अविनाश सिंह ने कहा कि हर हाल में ऐतिहासिक धरोहरों को हमें बचाना होगा।
2,018 total views, 1 views today