कब्रिस्तांन को लेकर राजनीत गलत- सांसद शेवाले
मुश्ताक खान/मुंबई। वर्षो लंबीत ट्रांबे स्थित चिता कैंप के मुस्लिम व क्रिश्चन कब्रिस्तान (Christian kabristan) का सौंदर्यकरण का आगाज 25 मई मंगलवार को स्थानीय सांसद राहुल शेवाले (Rahul Shevale) के हाथों नारियल फोड़ कर किया गया। दोनों कब्रिस्तांनों के सौंदर्यकरण में करीब साढ़े छह करोड़ की लागत का अनुमान है। इस अवसर पर नगरसेविका ऋतुजा तारी, नगरसेवक शाहनवाज शेख, विधानसभा संघटक निमिष भोसले, महिला विधानसभा संघटिका वत्सला पाटील, शाखाप्रमुख किसन टिकेकर, शिवा स्वामी, सुवर्णा सावंत, मीनल शिंपी आदि मौजुद थे।
इस मौके पर सांसद राहुल शेवाले ने कहा की इन दोनों कब्रिस्तानों के सौंदर्यकरण के मुद्दे पर यहां के कुछ नेता राजनीत कर रहे थे। जबकि इस संसार के हर व्यवित की आखरी मंजिल यही है। इसके बावजूद लोग शर्मनाक राजनीत करने से बाज नहीं आते। उन्होंने यहां की जनता व नेताओं से अपील किया है कि कब्रिस्तांन के मुद्दे पर किसी तरह की राजनीत न किया जाए। सांसद शेवाले ने कहा की गंदी राजनीत के कारण पिछले कई वर्षो से इन दोनों कब्रिस्तानों का काम खटाई में पड़ा था। बता दें कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने स्थानीय सांसद राहुल शेवाले को प्रमुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था। यहां नारियल फोड़ने वालों में नगरसेविका ऋतुजा तारी, नगरसेवक शाहनवाज शेख के अलावा अन्य कई गणमान्य थे।
गौरतलब है कि स्थानीय लोगों द्वारा ट्रांबे परिसर में मुस्लिम व क्रिश्चन कब्रिस्तान के सौंदर्यकरण की मांग विगत कई वर्षो से करते आ रहे है। जिसे मंगलवार को महूर्त रूप दिया गया। एक अन्य जानकारी के मुताबिक मनपा की ओर से सौंदर्यकरण का काम 2017 में शुरु होने वाला था। लेकिन उक्त स्थान पर राज्य सरकार द्वारा कारशेड बनाने की योजना के कारण स्थगित किया गया था। बहरहाल शिवसेना की स्थानीय नगरसेविका और सांसद शेवाले के प्रयास से सौंदर्यकरण का आगाज हो गया है । इन दोनों कब्रिस्तानों के सौंदर्यकरण में अनुमानीत साढ़े छह करोड़ रुपये लगेंगे। दोनों कब्रिस्तांनों की सुरक्षा दिवार आरसीसी होगी। साथ ही यहां चलने फिरने के लिए पेवर ब्लॉक का रास्त, धूप और बारिश से बचने के लिए शेड, ऑफिस, वजू खाना आदि बनेगा।
364 total views, 1 views today