एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोयला मजदूरों के 11वें वेतन समझौता में हो रहे विलंब सहित मजदूरों के अन्य मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय खान मजदूर संघ के आह्वान पर 19 फरवरी को भामसं से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ द्वारा जगह जगह पीट मीटिंग किया गया। इसी क्रम में बोकारो जिला के हद में कथारा कोलियरी तथा कथारा वाशरी में पीट मीटिंग किया गया।
जानकारी के अनुसार कथारा क्षेत्रीय कमिटि के तत्वावधान में क्षेत्र के कथारा कोलियरी माइंस के रनिंग सेक्शन एवं कथारा वाशरी के वन फाईव परिसर में मजदूरों के बीच पीट-मीटिंग किया गया। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित सीसीएल सीकेएस केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि 11वें वेतन समझौता में हो रहे विलंब का कारण मुख्य रूप से प्रबंधन की उदासीनता दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि बार-बार बैठकों के आयोजन में अनावश्यक रूप से प्रबंधन द्वारा वेतन समझौते को टालने का प्रयास किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बीते 3 जनवरी को जेसीसी की बैठक पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुई थी, जिसमें प्रबंधन द्वारा 19 प्रतिशत एमजीबी देने एवं मजदूरों से संबंधित अन्य मुद्दे पर पहल के लिए सहमति बनी थी, आदि।
परंतु वह आज तक धरातल पर लागू नहीं किया जा सका। इसके अलावा संघ के केंद्रीय कोल प्रभारी एल रेड्डी एवं संघ के महामंत्री घुड्डे ने भी केंद्रीय कोयला मंत्री को ज्ञापन देकर उपरोक्त मुद्दे पर पहल करवाने का आग्रह किया गया, परंतु आज तक पहल नहीं किया गया। ऐसी स्थिति में विवश होकर चरणबद्ध तरीके से पीट मीटिंग एवं क्षेत्रीय कार्यालयों में धरना-प्रदर्शन आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद मजदूरों के मुद्दों पर प्रबंधन द्वारा पहल नहीं किया गया तो व्यापक रूप से आंदोलन किया जायगा। मौके पर यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष आर इग्नेश, क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो, कार्यकारी अध्यक्ष राजू रविदास, क्षेत्रीय सचिव राजकुमार मंडल, कथारा कोलियरी शाखा अध्यक्ष राजू स्वामी, शाखा सचिव राजीव कुमार पांडेय, कथारा वाशरी में शाखा अध्यक्ष मो. फिरोज, सचिव कृष्णा बहादुर, एमएन सिंह आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन शाखा अध्यक्ष राजू स्वामी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन शाखा सचिव कृष्णा बहादुर ने किया। इस अवसर पर शाखा सचिव राजीव कुमार पांडेय, क्षेत्रीय सहायक सचिव यदुनाथ गोप, देवनारायण यादव, रामावतार चौहान, गंगा राम, सचिन कुमार, सोहराय रविदास, आरके जाना, वहीं कथारा वाशरी में मो. फिरोज, काशी गोप सहित कई सदस्य व काफी संख्या में मजदूर मुख्य रूप से उपस्थित थे।
140 total views, 1 views today