प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) संतोष कुमार महतो ने 23 जून को राज्य सरकार की अबूआ आवास योजना व पीएम आवास योजना को लेकर कई पंचायतों का दौरा किया। बीडीओ ने इसे लेकर पंचायत प्रतिनिधियों को कई निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार बीडीओ पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत, पिछरी उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत तथा चांदो पंचायत सचिवालयों में पंचायत के मुखिया सहित वार्ड सदस्यों की उपस्थिति में बैठक की। बैठक में उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को यह निर्देश दिया कि लाभुकों से जाति प्रमाण-पत्र अति शीघ्र बनाकर जमा कराएं।
कहा कि इस योजना के लंबित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए राज्य सरकार का आदेश है। उन्होंने कहा कि महिला लाभुक अपने पति, पुत्र तथा पुत्री के भी नाम पर जाति प्रामाणिकता बना सकती हैं।
बताया जाता है कि बीडीओ संतोष महतो ने 23 जून को पिछरी रहिवासी उर्मिला देवी के नए आवास का भी निरीक्षण किया। बताया कि आवास के अभाव में उर्मिला बेघर होकर पंचायत भवन के कमरे में रह रही थी। अब उसका अपना आवास लगभग पूर्ण होने वाला है। इसी का जायजा उन्होंने लिया। इस अवसर पर अंगवाली उत्तरी पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद सहित आधा दर्जन वार्ड सदस्य उपस्थित थे।
201 total views, 1 views today