बीडीओ ने गांवों में शांति समिति की बैठक कर जुलूस रूटों का लिया जायजा

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। रामनवमी त्योहार के मद्देनजर पेटरवार बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया ने 7 अप्रैल को प्रखंड के हद में ग्रामीण क्षेत्र अंगवाली, चलकरी, खेतको, पिछरी आदि गांवों का दौरा किया। बीडीओ (BDO) ने ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों तथा पुलिस प्रशासन (Police Administration) के साथ बैठक आयोजित कर मुहल्ले में पूर्व से बने रामनवमी जुलूस रूटों का भी जायजा लिया।

अंगवाली के सार्वजनिक मंडपवारी चौक पर आयोजित बैठक में बीडीओ चौरसिया ने कहा कि कोई भी त्योहार को भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मानने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि त्योहार ऐसे मनाएं, जिससे अन्य किसी की भी धार्मिक भावना को ठेस नही पहुंचे। इसमें सभी को ध्यान रखने की जरूरत है।

उन्होंने गांव के जुलूस रूट चार्ट का अवलोकन कर कई मुहल्ले में भ्रमण भी किया। उन्होंने मुहल्ले वालों को जुलूस के पूर्व संध्या तक मार्ग की गंदगी, जल बहाव बंद करते हुए सारी गंदगी को हटाने की हिदायत दी।

मौके पर पेटरवार थाना के एएसआई नागेंद्र हांसदा (ASI Nagendra Hansda), वीएलडब्लू बरूण कुमार ठाकुर, रोजगार सेवक वीरेंद्र महतो, ग्रामप्रधान प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार, देवब्रत जयसवाल, पंसस विदेशी रजवार, उपमुखिया अजीत रविदास, हिमाचल मिश्रा, सचिन मिश्रा, आदि।

गौतम पाल, सुरेश रविदास, मुस्लिम टोला के सदर जम्मीरुद्दीन अंसारी, खुर्शीद आलम, रियाज अहमद, आले नबी अंसारी, अमित मिश्रा, प्रफुल्य चटर्जी, दिलीप मिश्रा, धर्मेंद्र कपरदार, बैजनाथ रविदास सहित अनेकों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

 142 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *