विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां बीडीओ (BDO) ने प्रखंड के हद में सियारी पंचायत का जायजा लिया। बीडीओ यहां अधूरे प्रधानमंत्री आवास को जल्द पूरा करने को लेकर उत्साहित दिखे।
गोमियां प्रखंड के हद में सियारी पंचायत में बीडीओ कपिल कुमार (BDO Kapil Kumar) 10 सितंबर को बुनियादी सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान बिरहोर डेरा एवं असनापानी गांव में संपर्क पथ नहीं होने के कारण मोटरसाइकिल में सवार होकर बीडीओ, जेई एवं अन्य प्रखंड कर्मी सुदूरवर्ती क्षेत्र में रह रहे रहिवासियों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याओं से अवगत हुए।
इस बीच 5 महिलाओं का वृद्धा पेंशन, एक दिव्यांग को अम्बेडकर आवास, पेयजल के लिए दो डाडी एवं असनापानी में विधवा महिला को एक अंबेडकर आवास, पेयजल के लिए दो डाडी का स्थल चयन किया गया।
सुदूरवर्ती क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास को पूरा होते देख प्रखंड विकास पदाधिकारी ने हर्ष व्यक्त किया एवं अधूरे आवासों को जल्द पूरा करने के लिए उत्साहित दिखे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए तथा समस्या समाधान का आश्वासन दिया।
306 total views, 1 views today