खबर का प्रतिशाद
विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। संवेदक द्वारा सरकारी गोदामो में कार्यरत संवेदक के बकाए मजदूरी का भुगतान नहीं किये जाने की खबर को जगत प्रहरी द्वारा प्रमुखता दिए जाने को लेकर सरकारी अमला हरकत में आयी है। मामले में सज्ञान लेते हुए गोमियां बीडीओ कपिल कुमार (Gomian BDO Kapil Kumar) ने पीडीएस अनाज वितरक संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है।
जानकारी के अनुसार पीडीएस अनाज वितरक संवेदक द्वारा घोर लापरवाही किए जाने के कारण गोमिया प्रखंड के 196 पीडीएस दुकानदारों तक सही समय पर अभी तक अनाज नहीं पहुंच पाया है। इस कारण लाभुकों को अनाज मिलने में देरी हो रही है। यहां तक कि अभी तक मई महीने का भी अनाज का उठाव नहीं हो पाया है। वैश्विक महामारी में गरीब अनाज के लिए मोहताज हो रहे हैं और संवेदक जसमु उद्दीन अंसारी चैन की नींद सो रहा है।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री द्वारा मुफ्त में दिए जाने वाला मई महीने की राशन की गाड़ी आकर 4 दिनों से खड़ी है लेकिन रखने की जगह नहीं। खाद आपूर्ति के लिए गोमियां प्रखंड में नौ गाड़ी की आवश्यकता है, लेकिन संवेदक द्वारा गाड़ी भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। यहां तक कि दैनिक मजदूरी में काम करने वाले मजदूरों का भी पूर्व का बकाया पैसा करीब एक लाख से ऊपर बकाया रखे हुए हैं।
उक्त खबर को जगत प्रहरी द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद 29 मई को गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है। जबसे संवेदक द्वारा टेंडर लिया गया है तभी से पीडीएस दुकानदारों को सही समय पर अनाज नहीं पहुंच पाया है और कार्ड धारियों को अनाज मिलने में देरी हो रही है। मामले में बोकारो जिला उपायुक्त को मामले की जानकारी देकर निश्चित तौर पर संवेदक के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
597 total views, 1 views today