प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बंगाल की खाड़ी से उठे यास चक्रवाती तूफान को लेकर बोकारो जिले में बीते 26 मई से लगातार तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। इससे कुछ कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए है और निचले इलाकों में जल जमाव हो गया है।
बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district deputy commissioner Rajesh Singh) के द्वारा चक्रवाती तूफान से प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाने व जरूरी मदद को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों को पहले ही जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में 27 मई को चंदनकियारी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी वेदवंती कुमारी ने पीड़ितों के बीच तिरपाल एवं राशन का वितरण किया। उल्लेखनीय हो कि बंगाल की खाड़ी से उठे यास चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों को अलर्ट किया गया है। जिसमें बोकारो जिला को भी रेड अलर्ट जोन में शामिल किया गया है।
231 total views, 1 views today