विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)(Bokaro)। गोमियां प्रखंड के हद में निर्माण हो रहे पीएम आवास में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उक्त बातें गोमियां बीडीओ कपिल कुमार ने 29 अक्टूबर को कही।
स्वांग उतरी पंचायत स्थित सीसीएल की भूमि पर वर्षों से बसें गांधीग्राम के 41 भूमिहीनों को उनके जीवन स्तर में सुधार करने के उद्देश्य से सियारी पंचायत ओचो नाला के समीप खाली पड़े सरकारी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। जिसे वर्तमान समय में ई-टेक इंटरप्राइजेज एजेंसी के तहत आवास मित्र के द्वारा बनाया जा रहा है। पीएम आवास बनवाने संबंधी एजेंसी द्वारा गुणवत्ता रहित ईट, बालू और सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। इस संबंध में गोमियां प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने कहा कि संबंधित एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया गया है। सरकार ने गांधीग्राम के 41 भूमिहीनों को उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए एक पहल की है। ऐसे में संबंधित एजेंसी को गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता ना करने का निर्देश दिया गया है।
गांधीग्राम के भूमिहीनों को बसाने के लिए क्षेत्र के पूर्व विधायक माधवलाल सिंह के पहल के बाद स्वांग उतरी पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद विश्वकर्मा का अथक प्रयास रहा। पूर्व मुखिया का यह सपना भी रहा कि इनकी जीवनशैली में सुधार हो।
विजय कुमार साव/
385 total views, 1 views today