प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में चेडरा पंचायत के ग्राम चलगा में बिरहोर हित में 19 नवंबर को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोंगारी द्वारा बिरहोर टोला में बिरसा आवास का शिलान्यास एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना का उद्घघाटन फीता काटकर किया गया।
बीडीओ कोंगारी के द्वारा पहले भी बिरहोर हित के लिए उनके मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखा गया है। इस प्रकार कई बार ग्रामीणों को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिला है।
मौके पर पंचायत सचिव बैकुंठ दुबे, प्रखंड समन्वयक राधेश्याम, पंचायत सेवक सुनील कुमार, सुभाष बिरहोर, मशोमात फूलमती, बिरसी देवी, बुद्धन बिरहोर, मनोज बिरहोर, मुकेश बिरहोर, बाबूलाल बिरहोर, विदेशी बिरहोर, सोमरी देवी इत्यादि ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
210 total views, 1 views today