अपूर्ण आवासों को अविलंब करें पूरा-बीडीओ
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदनकियारी वेदवंती कुमारी (Chandakiyari Vedwanti Kumari) ने 23 मार्च को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाईआर) के तहत लंबित आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने चंदनकियारी पश्चिमी पंचायत के लाभुकों को आवास निर्माण कार्य अविलंब पूरा करने को कहा।
उन्होंने कहा कि किस्त का भुगतान कर दिया गया है। इसके बावजूद भवन निर्माण कार्य अधूरा है। बीडीओ ने लाभुकों से बात कर भवन निर्माण कार्य नहीं करने के कारणों की भी पड़ताल की। उन्होंने आवास निर्माण शुरू कर अविलंब पूरा करने को कहा। कहा कि इसकी नियमित निगरानी की जाएगी। बीडीओ ने पंचायत सचिव को नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने पंचायत के कई लंबित आवासों का निरीक्षण कर लाभुकों के साथ बात की और जरूरी दिशा निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह ने पीएम आवास की समीक्षा क्रम में बीडीओ को लंबित आवासों का निरीक्षण कर पूरा कराने का निर्देश दिया था।
279 total views, 1 views today