प्रहरी संवांददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के हद में सियारी पंचायत में निर्मित प्रधानमंत्री आवासो का निरीक्षण करने गोमिया बीडीओ पहुंचे। निरिक्षण के बाद बीडीओ ने निर्माण कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।
गोमियां बीडीओ कपिल कुमार (Gomiyan BDO Kapil Kumar) ने 22 फरवरी को प्रधानमंत्री आवासों का निरिक्षण के क्रम में जानकारी देते हुए कहा की वह स्वयं बन रहे प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण कर रहे है। बीडीओ (BDO) ने बताया कि सियारी पंचायत में 200 आवास का निर्माण होना है। बन रहे आवासों को गति देने के लिए वह निरीक्षण कर रहे हैं।
साथ ही प्रखंड क्षेत्र के लाभुकों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए वे लाभुकों से स्वयं मिल रहे हैं। मौके पर स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।
708 total views, 1 views today