बीडीओ ने हेसाबातु पलाश मार्ट का किया उद्घाटन

ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की राह में एक छलांग
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की राह में ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार (Jharkhand government) के स्वायत्त निकाय ‘झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी द्वारा 17 मई को चास प्रखंड के हद में हेसाबातु ग्राम में पलाश मार्ट चालू किया गया। पलाश मार्ट का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी चास संजय सांडिल ने विधिवत फीता काटकर किया।
इस अवसर पर बीडीओ सांडिल ने बताया कि पलाश मार्ट में विभिन्न प्रकार के उत्पाद जैसे साबुन, अचार, चूड़ी, सेनेटरी नैपकिन, बिंदी, मसाले, सरसों तेल, मास्क, अंडे इत्यादि बेहतर गुणवत्ता के साथ सस्ते दर पर उपलब्ध होंगे। इस मार्ट के द्वारा जरूरतमंद ग्राहकों को सामानों की होम डेलिवरी भी की जाएगी, जिसके एवज में रू. 1000/- तक के सामान के लिए रू.50/- डिलीवरी चार्ज ली जाएगी। जबकि 1000/- रु. से अधिक के सामान पर डिलीवरी चार्ज नहीं ली जाएगी। होम डिलीवरी का न्यूनतम समय 12 घंटे तथा पलाश मार्ट खुलने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। होम डिलीवरी केवल नगर पंचायत क्षेत्रों के लिए किया जाएगा जो यह सेवाएं 18 मई से शुरू होंगी। होम डिलीवरी हेतु मेहनाज़ से सम्पर्क कर सकते है। जिनका सम्पर्क नंबर 9334301580 और 7079570068 है।
उन्होंने बताया कि “पलाश” ब्रांड के तहत ग्रामीण उद्यमिता को संवर्धित करते हुए स्त्री शक्ति को उपभोक्ता वस्तुओं के बाजार पर पकड़ बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके अंतर्गत ग्रामीण स्तर पर “वोकल फॉर लोकल” कैम्पेन को बढ़ावा देते हुए उच्च गुणवत्ता युक्त उपभोक्ता वस्तुओं का उत्पादन एवं विपणन किया जा रहा है। हेसाबातु ग्राम में पलाश मार्ट के उद्घाटन के इस अवसर पर जेएसएलपीएस बोकारो की डीपीएम अनीता केरकेट्टा, जेएसएलपीएस चास के बीपीएम राहुल केशरी, निधि निश्छल, सखी मंडल सदस्य ज़ैनब खातून आदि उपस्थित थे।

 1,252 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *