प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) पेटरवार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में स्थानीय बैंक शाखाओं के अधिकारियों के साथ 16 अगस्त को बैठक आयोजित किया गया। बैठक में बैंक खाताधारियों, विशेषकर मासिक पेंशनधारियों की गंभीर समस्याओं के मद्देनजर आपसी विचार विमर्श किया गया।
बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक, डीजीएम नवार्ड, पेटरवार के बीओआई, यूको बैंक, आईडीबीआई उत्तासारा शाखा, एसबीआई, आईआरजीबी, पीएनबी, केनरा बैंक शाखा के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में मुख्य रूप से केसीसी, पीएमएफएमई, पेंशनधारियों की बैंको में हो रही परेशानियों को गंभीर बताते हुए घंटो चर्चा हुई। प्रखंड प्रशासन बीडीओ एवं बैंक अधिकारियों ने एक दूसरे के साथ सहयोगात्मक तरीके से कार्य करने का निर्णय लिया।
बैठक में बीडीओ महतो ने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी पेंशनधारी की निर्धारित मासिक पेंशन राशि से ऋण राशि की कटौती नहीं होनी चाहिए। साथ हीं न ही उसकी राशि में बैंक कोई अड़चन डाले।
213 total views, 1 views today