विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। मतदाता सूची विखंडीकरण को लेकर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां बीडीओ (BDO) ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में अहम बैठक की। मौके पर पंचायत सेवक, शिक्षक, बीएलओ व् पारा शिक्षक आदि बैठक में शामिल थे।
गोमियां प्रखंड कार्यालय सभागार में 18 अगस्त को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के निमित्त मतदाता सूची के विखंडीकरण की तैयारी को लेकर बीडीओ कपिल कुमार ने प्रखंड के पंचायत सेवकों व शिक्षकों के साथ एक बैठक किया।
इस बैठक में बताया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के निमित्त गोमियां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मतदाता सूची के विखंडीकरण की जानी है। साथ हीं पंचायतों में नए मतदाताओं का नाम जोड़ना है।
वही दूसरी ओर वैसे मतदाता जो क्षेत्र छोड़कर कहीं चले गए हैं या फिर मृत हैं, वैसे मतदाताओं का नाम सूची से हटाना है। बताया गया कि विधानसभा चुनाव में गोमियां प्रखंड में 194 बूथ थे, लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बूथों की संख्या 462 है। सभी बूथों पर संबंधित मतदाता सूची पर्यवेक्षक एवं बीएलओ को मतदाता सूची विखंडन का कार्य किया जाना है।
वहीं बीएलओ (BLO) द्वारा छूटे सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना है। बताया गया कि मतदाता सूची विखंडीकरण में बीएलओ, शिक्षकों व पारा शिक्षकों को लगाया गया है। यह कार्य सभी वार्डों में किया जाना है। मौके पर पवन कुमार, नरोत्तम कुमार, उपेंद्र कुमार, मोहन महतो, मो सलीम, अमित नंदन आदि उपस्थित थे।
255 total views, 1 views today