एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बंगाल की खाड़ी से उठे यास चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों को अलर्ट किया गया है। उसमें बोकारो जिला (Bokaro district) को रेड अलर्ट जोन में शामिल किया गया है। इसे लेकर 28 मई को जिला उपायुक्त राजेश सिंह (District Deputy Commissioner Rajesh Singh) दिन भर राहत बचाव कार्य का जायजा लेते रहे।
इसी दौरान चंदनकियारी प्रखंड के हद में चंदनकियारी पश्चिमी पंचायत क्षेत्र से सूचना मिला कि उक्त क्षेत्र में गुलगुलिया (खानाबदोश) प्रजाति के लोग जो तंबुओं में रह रहे थे भारी बारिश एवं तेज हवा के कारण अत्यंत परेशान हाल हैं। उन्हें खाने-पीने का भी अभाव है। सूचना प्राप्त होते ही उपायुक्त राजेश सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदनकियारी वेदवती कुमारी को राहत एवं बचाव कार्य करने का निर्देश दिया। उक्त निर्देश के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए सुखा राशन का पैकेट जिसमें चुडा, गुड, सतु, नमक, मोमबत्ती, माचिस, मास्क एवं बच्चों के लिए अमूल दूध भेजवाया। वहां पर कुल 43 गुलगुलिया प्रजाति के लोग उपस्थित थे। बीडीओ के निर्देश पर उन्हें पंचायत भवन में रखा गया।
294 total views, 1 views today