फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में खुटरी पंचायत में जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्वल कुमार सोरेन (Ujjwal Kumar Soren) ने औचक निरीक्षण करते हुए प्रधानमंत्री आवास के लाभुको से मिलकर निर्माण कार्य की समीक्षा किया। समीक्षा कर रहे बीडीओ ने खुटरी पंचायत में कार्य की गतिविधियों पर असंतोष जताई।
यहां बीडीओ सोरेन ने कहा कि मुखिया और समिति बार्ड सदस्य के आपसी भाईचारा के अभाव के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना सहित कई योजनाओं का काम अधूरा रह गया है। जिसकी जानकारी मिलने के बाद पंचायत में औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई प्रधानमंत्री आवास अधूरा पाया गया। मनरेगा सूची में शामिल काम भी कई स्तर पर पूर्ण नहीं हुआ है। रूपये लेने के बाद पंचायत में बिचौलियों के द्वारा लाभुको को गुमराह किया गया है, जिस कारण खुटरी पंचायत मे आवास निर्माण के साथ साथ अन्य विकास कार्यों को 1 महिने में पूर्ण कराये जाने का निर्देश जरीडीह बीडीओ ने दिया। औचक निरीक्षण के दौरान प्रखंड के अधिकारी के साथ साथ पंचायत के वार्ड सदस्य, लाभुक और ग्रामीण उपस्थित थे।
341 total views, 1 views today