विजय कुमार साव/गोमिया (बोकारो)। कई स्तर पर मिली शिकायत के बाद आश्रम आवासीय विद्यालय में गोमिया बीडीओ द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। बीडीओ ने कल्याण विभाग के मापदंडों को पूरा करने का निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड के तुलबुल में कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के भोजन की थाली से इन दिनों पोषाहार गायब हो गए हैं। बच्चों ने जब इस बात की शिकायत विद्यालय के प्रभारी से किया तो उन्होंने बच्चों को पढ़ने में ध्यान देने की बात कही और खाने में ध्यान देने को नहीं कहा।
वही इसके बाद लाचार बच्चों ने पोषाहार रहित भोजन से ही समझौता कर लिया। इस बात की शिकायत गोमिया बीडीओ महादेव महतो को दी गई। बीडीओ ने आश्रम आवासीय विद्यालय का बीते 27 फरवरी को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय भवन, छात्रों को दी जाने वाली भोजन, किचन भवन, साफ सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था के साथ-साथ कक्षाओं का निरीक्षण किया।
साथ ही उन्होंने बिरसा आश्रम आवासीय विद्यालय के कक्षाओं में पठन पाठन कर रहे छात्रों के साथ पढ़ाई संबंधित बातचीत की। इस दौरान बीडीओ महतो ने विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को दी जाने वाली भोजन से किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए।
उन्होंने बच्चों को शुद्ध और स्वच्छ भोजन मिले, इसका ख्याल रखने की ताकिद की। इसके बाद उन्होंने प्राचार्य के साथ उनके कक्ष में शिक्षकों के साथ बैठक की और कहा कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सभी छात्रों को मिले, इसका ख्याल रखा जाना चाहिए। साथ-साथ शिक्षा विभाग और कल्याण विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों को भी पूरी तरह से पालन होनी चाहिए, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
68 total views, 68 views today